डोनाल्ड ट्रंप का बड़ा ऐलान BRICS से जुड़े देशों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ, कोई रियायत नहीं

ट्रंप का नया हमला ब्रिक्स पर, ‘एंटी-अमेरिकन नीति’ अपनाने वालों को भारी कीमत चुकानी होगी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर वैश्विक व्यापार जगत में हलचल मचा दी है। उन्होंने रविवार देर रात एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जो देश ब्रिक्स की ‘एंटी-अमेरिकन नीतियों’ के साथ खड़े होंगे, उन पर अमेरिका में सामान निर्यात करने पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ (शुल्क) लगाया जाएगा। ट्रंप ने यह बात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर साझा की और साफ कहा कि इस नीति में किसी को छूट नहीं मिलेगी।
BRICS शिखर सम्मेलन के साथ ट्रंप का सख्त संदेश
ट्रंप का यह बयान उस समय आया है जब ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में BRICS देशों का 17वां वार्षिक शिखर सम्मेलन शुरू हुआ है। पहले ब्रिक्स में केवल ब्राज़ील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका शामिल थे, लेकिन अब इसमें सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, यूएई, इथियोपिया और इंडोनेशिया जैसे देश भी जुड़ चुके हैं।
BRICS अब अमेरिका की वैश्विक आर्थिक नीतियों को चुनौती देने के लिए अधिक सक्रिय और मुखर होता जा रहा है, जिससे ट्रंप प्रशासन चिंतित दिख रहा है।
ट्रंप की चेतावनी: ब्रिक्स से निकटता पर बढ़ेगा आर्थिक दबाव
ट्रंप ने किसी देश का नाम लिए बिना चेतावनी दी कि जो भी देश BRICS के साथ अपने कूटनीतिक या आर्थिक रिश्ते मजबूत करेगा, उसे अमेरिकी व्यापार में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। BRICS समूह ने भी ट्रंप के इस टैरिफ नीति की आलोचना करते हुए कहा कि यह ‘अंधाधुंध और भेदभावपूर्ण’ है।
BRICS के आधिकारिक बयान में कहा गया है:
“टैरिफ और गैर-टैरिफ बाधाओं को बढ़ाना, पर्यावरणीय उद्देश्यों के नाम पर संरक्षणवाद को बढ़ावा देना, वैश्विक व्यापार को कमजोर कर रहा है। इससे आपूर्ति श्रृंखला बाधित हो रही है और वैश्विक आर्थिक स्थिरता को खतरा है।”
विदेशी सरकारों को सोमवार से भेजे जाएंगे नए टैरिफ नोटिस
अपने एक और Truth Social पोस्ट में ट्रंप ने जानकारी दी कि अमेरिका की सरकार सोमवार से विदेशी सरकारों को नए टैरिफ ढांचे और व्यापार समझौतों में किए गए बदलाव की जानकारी देने वाली चिट्ठियां भेजना शुरू कर देगी।