Amitabh Bachchan से डांट खाई थी Abhishek ने अपनी पहली सीन में – ‘डायलॉग बोलना तक नहीं आया’

क्या आप सोच सकते हैं कि आपकी पहली बड़ी फिल्म हो, पहला सीन हो, और सामने हो खुद Amitabh Bachchan — जो असल जिंदगी में आपके पापा भी हैं? घबराहट तो होगी ही। कुछ ऐसा ही हुआ था अभिषेक बच्चन के साथ, जब उन्होंने फिल्म सरकार की शूटिंग शुरू की थी।
The Hollywood Reporter India को दिए इंटरव्यू में Abhishek ने बताया कि वो कितने नर्वस थे जब पहली बार सरकार के सेट पर पहुंचे। उस सीन में उन्हें बस अपने पिता को देखकर “जी?” कहना था, लेकिन वो इतना घबरा गए कि डायलॉग बोलने में भी हकलाने लगे।
Abhishek ने बताया, “पहली बार हमने साथ में शूटिंग की थी सरकार के लिए. रामू (राम गोपाल वर्मा) ने कहा कि कुछ टेस्ट शूट करेंगे। मैं तभी बंटी और बबली की शूटिंग के लिए निकलने वाला था। सितंबर 2004 की बात है। पहले ही दिन मैं घबरा गया था, पसीने-पसीने हो रहा था। वो मुझे बुलाते हैं, ‘शंकर,’ और मुझे बस मुड़कर कहना था ‘जी?’ लेकिन मैं कांप रहा था। उनके सामने खड़ा होना ही डराने वाला होता है।”
शूटिंग खत्म होने के बाद Abhishek सीधे अपनी वैनिटी वैन में जाकर छुप गए, ये सोचकर कि उनके पापा पहले निकल जाएंगे। लेकिन तभी दरवाज़ा खटखटाया गया। बाहर खुद Amitabh Bachchan थे, जो बोले, “चलो, साथ चलते हैं।”
गाड़ी में पूरा रास्ता शांत रहा। Amitabh Bachchan बस सामने देखते रहे। जब दोनों अपने बंगले के ड्राइव वे में पहुंचे, तो स्टाफ दूर चला गया और कार में सिर्फ बाप-बेटा रह गए। तभी Amitabh धीरे-धीरे उनकी तरफ मुड़े और बोले,
“इसीलिए मैंने इतने साल मेहनत करके तुम्हें पढ़ाया लिखा? डायलॉग बोलना तक नहीं आता तुम्हें?”
Abhishek ने कहा, “उस समय लगा जैसे मैंने कोई बहुत बड़ा गुनाह कर दिया हो। जिस तरह से उन्होंने देखा… मैं पूरी तरह टूट गया था।”
सरकार एक पॉलिटिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जो 2005 में रिलीज़ हुई थी। इसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। Amitabh Bachchan ने इसमें एक दमदार लीड रोल निभाया था और अभिषेक उनके बेटे के किरदार में नजर आए थे। फिल्म में के के मेनन, कैटरीना कैफ, तनिशा, सुप्रिया पाठक, कोटा श्रीनिवास राव और अनुपम खेर जैसे कलाकार भी थे।
फिल्म को The Godfather की एक भारतीय रूपांतर माना गया। सरकार एक हिट फिल्म साबित हुई, जिसे न्यूयॉर्क एशियन फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया और बाद में इसे अमेरिकन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स की लाइब्रेरी में भी जगह मिली। इस फिल्म के बाद दो और सीक्वल बनाए गए — सरकार राज (2008) और सरकार 3 (2017).